गुरुवार, 3 जनवरी 2013

गीत

1.
मधुयामिनी ये कैसी भली ,
विकल रागनी से मिल  ही जाये
पनियाली आँखों के पनपते सपने
आते ही आते क्यू रुक से गए।
महसूस होता ह इस बार आकर,
सँभलते सँभलते बिखर ही गए।
पाके निमर्त्रण किसी भोली भोर का
नेह में रजनीश तुम लुट ही गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें